logo

चोरियां रोकने में असफल प्रशासन पीड़ितों को दे मुआवजा : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर। बीती एक ही रात में 5 चोरियों के कारण लोगों में फैली दहशत में आज एक और नई चोरी से और बढ़ोतरी हो गई।

इस बार चोरों का निशान होशियारपुर चंडीगढ रोड की व्यस्त सड़क पर इस्लामाबाद में ठाकुर क्लॉथ एंपोरियम बना । चोरों ने रात को दुकान का शटर खोलकर करीब 1400000 के कीमती कपड़े का स्टॉक चोरी कर लिया ।

इस मौके पर पीड़ित दुकानदार बलदेव राज के साथ सहानुभूति करने के लिए भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, सुरेश भाटिया, नरिंद्र कौर पार्षद व राजकुमार पहुंचे ।

इस मौके पर श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि प्रशासन चोरियों को रोकने में पूरी तरह से असफल रहा है ।पुलिस की कार्यवाही मात्र एक उपचारिकता बन चुकी है । इसलिए चोरी की हर घटना में किसी न किसी अधिकारी की जिम्मेदारी तह करके पीड़ित दुकानदारों को प्रशासन चोरी से हुए नुकसान के बदले में मुआवजा दे ताकि पीड़ित लोग फिर से अपने पैरों पर खड़े हो कर अपनी रोजी रोटी कमा सके।

इस मौके पर ठाकुर दास, मंगत राम,महेश दयाल चंद मौजूद थे।

14
14679 views